in

वायरल शायरी : दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं

dil se dil badi muskil se ,ilte hai

 

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं
तूफ़ानों में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं

 

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी आंखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से

 

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं है

 

हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता क्या है
बस, एक तुम मिले और ज़िंदगी मुहब्बत बन गई

 

इश्क़ की गहराइयों में खूबसूरत क्या है
मैं हूं, तुम हो और किसी की जरूरत क्या है

 

 

Yeh hamara ishq auro jaisa nahi

Yeh hamara ishq auro jaisa nahi

Uske jaane ke baad bhi

Uske jaane ke baad bhi