in

वायरल दर्द शायरी : बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कनें महसूस करने में

10 best viral dard shayari in hindi for whatsapp status and facebook story

टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग दीवारों की तरह
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत करते हैं

 

मुझे मंजू़र थे वक़्त के सब सितम मगर
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना, ये सजा ना दो

 

मोहब्बत की मिसाल में, बस इतना ही कहूंगा
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए

 

बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कनें महसूस करने में
वो दिल नीलाम हो गया जिस पर तुम्हारी कभी हुकूमत थी

 

चंद सांसें बची हैं आखिरी दीदार दे दो
झूठा ही सही मगर एक बार प्यार दे दो

 

कोई तेरे साथ नहीं तो भी ग़म ना कर
दुनिया में ख़ुद से बढ़कर कोई हमसफर नहीं

 

हम तो उम्र भर के मुसाफिर हैं मत पूछ
तेरी तलाश में कितने सफर किए हैं हमने

 

ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन
बेहद ही करीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई

 

गुजर गया आज का दिन पहले की तरह
न उनको फुर्सत थी और न हमें ख्याल आया

 

जिसके होने से मैं ख़ुद को मुकम्मल मानता हूं
मेरे रब के बाद, मैं बस मेरी मां को मानता हूं

Itni peeta hoon ki madhosh rehta hoon Sab kuch samajhta hoon, par khamosh rehta hoon.

Itni peeta hoon ki madhosh rehta hoon

Waqt sikha deta hai insaan ko falsafa Zindagi ka

Waqt sikha deta hai insaan ko falsafa Zindagi ka