Menu

Sad Shayari

Heart Touching Sad Shayari Collection

in

10 Best Sad Shayari in Hindi

मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया,
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे,
दिल को गवारा ना हुआ !

तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम तेरा इंतजार करते रहते है !

हम झुके अपनों को उठाने के लिए,
और अपने झुके हमे गिराने के लिए,
वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने,
ज़िंदगी बिताने के लिए !!💘💔

एक साँस भी पुरी नहीं होती,
तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि,
हम जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना !

दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !

 

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम !

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !

अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे !

Exit mobile version